scorecardresearch
Saturday, 8 November, 2025
होमदेशखेड़ा की 'कट्टा' संबंधी टिप्पणी कांग्रेस की हताशा को दर्शाती है: भाजपा

खेड़ा की ‘कट्टा’ संबंधी टिप्पणी कांग्रेस की हताशा को दर्शाती है: भाजपा

Text Size:

नयी दिल्ली, आठ नवंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को कांग्रेस नेता पवन खेड़ा की ‘कट्टा’ संबंधी टिप्पणी को लेकर विपक्षी दल की आलोचना की।

भाजपा ने कहा कि ये शब्द कांग्रेस की ‘हताशा’ को दर्शाते हैं, क्योंकि राजग बिहार में निर्णायक जनादेश के साथ सत्ता में लौटने वाला है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि खेड़ा की टिप्पणी से यह स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस के पास बिहार और केंद्र में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकारों पर निशाना साधने के लिए विकास के मुद्दे के बारे कहने को कुछ नहीं है।

बिहार में पत्रकारों से बात करते हुए खेड़ा ने कहा कि ‘‘मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कनपटी पर कट्टा रख देना चाहिए ताकि वह खुद को राज्य विधानसभा चुनाव में राजग की ओर से मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करा सकें।’’

खेड़ा की टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए त्रिवेदी ने कहा, ‘‘कांग्रेस ने अपनी आदत के अनुसार ही बात कही है, लेकिन उनकी टिप्पणी से स्पष्ट है कि नीतीश कुमार फिर से मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। भाजपा-राजग स्पष्ट रूप से निर्णायक जनादेश के साथ (बिहार में) अपनी सरकार बनाने जा रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि खेड़ा ने ये टिप्पणियां इसलिए की हैं क्योंकि कांग्रेस बिहार चुनाव में अपनी आसन्न हार को भांपकर घबरा गई है और हताश हो गई है।

त्रिवेदी ने दावा किया कि बृहस्पतिवार (छह नवंबर) को बिहार में पहले चरण के मतदान के बाद विपक्षी पार्टी के लिए यह स्पष्ट हो गया है।

उन्होंने कहा कि खेड़ा की टिप्पणी ने प्रधानमंत्री मोदी की इस बात को भी साबित कर दिया है कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने कांग्रेस की कनपटी पर कट्टा रखकर तेजस्वी यादव को महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करवाया।

भाजपा नेता ने कहा कि खेड़ा की टिप्पणी से यह भी स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस के पास बिहार और केंद्र में सत्तारूढ़ राजग को निशाना बनाने के लिए विकास के मुद्दे पर कहने को कुछ नहीं है।

त्रिवेदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेताओं ने हमेशा कई ‘‘कुख्यात अपराधियों’’ का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टी के लिए, ‘‘ओसामा (बिन लादेन) अभी भी जीवित है, हाफिज (सईद) साहब और अफजल (गुरु) परिस्थितियों के शिकार थे, याकूब मेनन न्यायिक हत्या का शिकार था और जाकिर नाइक शांति का मसीहा है।’’

उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने आरडीएक्स, एके-47 का महिमामंडन किया है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी कुख्यात आतंकवादियों को अप्रत्यक्ष रूप से समर्थन दिया है, उन्हें दुख हुआ होगा।

भाषा

देवेंद्र माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments