scorecardresearch
Saturday, 8 November, 2025
होमदेशझारखंड के धनबाद में बंद खदान में आग और धुएं से लोगों में दहशत

झारखंड के धनबाद में बंद खदान में आग और धुएं से लोगों में दहशत

Text Size:

धनबाद, आठ नवंबर (भाषा) झारखंड के धनबाद जिले में एक बंद कोयला खदान में आग की लपटें और घना धुआं देखा गया, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। यह जानकारी शनिवार को एक अधिकारी ने दी।

अधिकारी ने बताया कि यह घटना भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) क्षेत्र अंतर्गत चैतुडीह कोयला खदान में हुई।

अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल से करीब 400 मीटर दूर स्थित लकरका कॉलोनी सहित पूरा क्षेत्र धुएं की चपेट में आ गया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि शुक्रवार शाम से ही खदान से घना धुआं उठना शुरू हो गया था, जो शनिवार सुबह और तेज हो गया।

बीसीसीएल के सुरक्षा अधिकारी (कतरास) अभिषेक कुमार ने बताया कि स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सुबह करीब साढ़े आठ बजे अभियान शुरू किया गया।

वहीं, एक अन्य अधिकारी ने बताया कि आग लगने के खतरे के कारण चैतुडीह भूमिगत खदान को वर्ष 1997-98 में बंद कर दिया गया था।

भाषा राखी नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments