scorecardresearch
Saturday, 8 November, 2025
होमरिपोर्टउत्तर प्रदेश के वाराणसी से पीएम मोदी ने चार नई वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी

उत्तर प्रदेश के वाराणसी से पीएम मोदी ने चार नई वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी

इन्फ्रास्ट्रक्चर, तीर्थाटन और पर्यटन को बढ़ावा. काशी पूर्वांचल की हेल्थ कैपिटल बनी.

Text Size:

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बनारस रेलवे स्टेशन से चार नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इनमें वाराणसी-खजुराहो वंदे भारत को उन्होंने स्वयं रवाना किया, जबकि दिल्ली-फिरोजपुर, लखनऊ-सहारनपुर और एर्नाकुलम-बेंगलुरू ट्रेनें वर्चुअली फ्लैग ऑफ की गईं. इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव मौजूद थे.

पीएम मोदी ने कहा कि देश की प्रगति मजबूत इन्फ्रास्ट्रक्चर पर निर्भर है और आज भारत तेज़ी से इसी दिशा में बढ़ रहा है. उन्होंने बताया कि 160 से अधिक वंदे भारत ट्रेनें देश के पावन धामों को जोड़ रही हैं, जिससे आस्था और विकास दोनों को बल मिल रहा है.

उन्होंने कहा कि तीर्थाटन और पर्यटन ने उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को नई गति दी है. काशी अब पूर्वांचल की हेल्थ कैपिटल बन चुकी है, जहां अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हैं. पीएम ने काशी के प्रतिभाशाली बच्चों की सराहना करते हुए कहा कि विकसित भारत के निर्माण में काशी अग्रणी भूमिका निभाएगी.


यह भी पढ़ें: ट्रंप की पावर पॉलिटिक्स में भारत की एक कमजोरी—एक्सपोर्ट में कोई ऐसी चीज़ नहीं है जो अनोखी हो


 

share & View comments