नयी दिल्ली, सात नवंबर (भाषा) सूडान में सरकार विरोधी रैपिड सपोर्ट फोर्स (आरएसएफ) मिलिशिया ने एक भारतीय नागरिक को पकड़ा है और भारत उसकी रिहाई सुनिश्चित करने के लिए उस देश के अधिकारियों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के संपर्क में है।
ओडिशा निवासी 36 वर्षीय आदर्श बेहरा को आरएसएफ के लड़ाके उस समय उठा ले गए, जब मिलिशिया ने पिछले महीने अल-फशर शहर पर कब्जा कर लिया था।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने साप्ताहिक मीडिया ब्रीफिंग में कहा, ‘एक भारतीय नागरिक आरएसएफ की हिरासत में है। जैसा कि आप जानते हैं, अल-फशर क्षेत्र में लड़ाई चल रही है।’
उन्होंने कहा, ‘हम सूडान सरकार और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के संपर्क में हैं ताकि भारतीय नागरिक को सुरक्षित रिहा कराया जा सके और हम उसकी सुरक्षा सुनिश्चित कर सकें।’
इस सप्ताह की शुरूआत में सूडान के राजदूत मोहम्मद अब्दुल्ला अली एल्टॉम ने कहा था कि उनके देश के अधिकारी आरएसएफ द्वारा भारतीय नागरिक के अपहरण के मामले में भारतीय अधिकारियों के संपर्क में हैं।
अधिकारियों ने बताया कि पोर्ट सूडान स्थित भारतीय दूतावास स्थिति पर करीबी नजर रखे हुए है और नयी दिल्ली स्थित सूडान दूतावास भारतीय नागरिक की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए भारतीय विदेश मंत्रालय तथा सूडानी विदेश मंत्रालय के संपर्क में है।
भाषा तान्या सुभाष
सुभाष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
