नयी दिल्ली, सात नवंबर (भाषा) राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने 2023 के एक मामले में शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र के दंतेवाड़ा और सुकमा जिलों में 12 स्थानों पर छापेमारी की। मामले में, प्रतिबंधित संगठन भाकपा (माओवादी) के सशस्त्र सदस्यों द्वारा आईईडी विस्फोट और घात लगाकर किया गया हमला शामिल है।
एनआईए ने एक बयान में कहा कि मामले में संदिग्धों और आरोपियों के परिसरों पर तलाशी ली गई।
यह हमला 26 अप्रैल 2023 को दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर पुलिस थाना क्षेत्र की सीमा के भीतर पेडका गांव के पास भाकपा (माओवादी) की दरभा डिवीजन कमेटी द्वारा किया गया था।
जांच एजेंसी ने कहा, ‘आज की तलाशी में नकदी, हस्तलिखित पत्र और भाकपा (माओवादी) द्वारा उगाही के लिए मुद्रित रसीद सहित कई आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई। इसके अलावा, संदिग्धों/आरोपियों के डिजिटल उपकरण भी बरामद किए गए।’
बयान में कहा गया है कि एनआईए मामले में अपनी जांच जारी रखे हुए है, जिसमें अब तक 27 गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ दो आरोप पत्र दाखिल किये गए हैं।
भाषा तान्या सुभाष
सुभाष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
