scorecardresearch
Friday, 7 November, 2025
होमदेशअमृतसर में पाक समर्थित दो तस्करी ‘मॉड्यूल’ का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

अमृतसर में पाक समर्थित दो तस्करी ‘मॉड्यूल’ का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

Text Size:

अमृतसर, सात नवंबर (भाषा) अमृतसर में पाकिस्तान स्थित तस्करों से जुड़े दो मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया गया है। इसके साथ ही मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उनके कब्जे से 2.815 किलोग्राम मेथामफेटामाइन (जिसे आमतौर पर आईसीई कहा जाता है) बरामद किया गया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान तरनतारन के घरयाला गांव निवासी गुरसेवक सिंह उर्फ ​​सेवक और अमृतसर के गुरु नानकपुरा निवासी बलजीत सिंह के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला कि आरोपी पंजाब के भीतर मादक पदार्थों की खेपों को उठाने और पहुंचाने के लिए पाकिस्तान स्थित तस्करों के संपर्क में थे।

डीजीपी ने कहा कि इस मामले में जांच जारी है।

अमृतसर के पुलिस आयुक्त (सीपी) गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा कि पहले मामले में, पुलिस ने खुफिया सूचनाओं के आधार पर शहर के दाना मंडी इलाके के पास गुरसेवक सिंह को गिरफ्तार किया और उसके पास से 40 ग्राम मादक पदार्थ बरामद किया। उन्होंने बताया कि उसके खुलासे के आधार पर 1.96 किलोग्राम आईसीई बरामद किया गया।

भुल्लर ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र का निवासी गुरसेवक पाकिस्तान स्थित एक तस्कर के संपर्क में था और उसके निर्देशानुसार व्यक्तिगत रूप से खेप उठाता और पहुंचाता था।

भुल्लर ने बताया कि एक अन्य अभियान में पुलिस ने अमृतसर में वल्लाह बाईपास रोड पर एक निजी स्कूल के पास नाका लगाया और बलजीत सिंह के कब्जे से 45 ग्राम मादक पदार्थ बरामद किया।

उन्होंने बताया कि उसके खुलासे के आधार पर 770 ग्राम अतिरिक्त मादक पदार्थ बरामद किया गया।

इस संबंध में दो अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं।

भाषा तान्या अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments