बलिया, सात नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में दस वर्षीय एक लड़की के साथ उसके पड़ोसी 17 वर्षीय किशोर द्वारा कथित रूप से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने आरोपी नाबालिग को शुक्रवार को हिरासत में ले लिया।
पुलिस के अनुसार जिले के बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के एक गांव में दस वर्षीय लड़की पांच नवंबर को घर पर अकेली थी तो उसके पड़ोसी 17 वर्षीय किशोर ने उसके घर में आकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
थाना प्रभारी वंश बहादुर सिंह ने बताया कि इस मामले में लड़की के पिता की तहरीर पर बृहस्पतिवार की रात्रि नाबालिग के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज किया गया।
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस नाबालिग आरोपी को शुक्रवार को थाना क्षेत्र के छाता रेलवे क्रासिंग के पास से हिरासत में लेकर अग्रिम विधिक कार्रवाई कर रही है।
भाषा
सं जफर रवि कांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
