जयपुर, सात नवंबर (भाषा) राजस्थान पुलिस की एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने मादक पदार्थों की तस्करी के नेटवर्क से जुड़े एक वांछित अपराधी को हिरासत में लिया है जो पिछले तीन वर्षों से दिल्ली पुलिस की गिरफ्त से बच रहा था।
अधिकारियों ने बताया कि आरोपी की पहचान सीकर जिले के अजय सिंह शेखावत के रूप में हुई है जिस पर 20,000 रुपये का इनाम था।
राजस्थान पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) दिनेश एमएन ने बताया कि आरोपी को जयपुर से हिरासत में लिया गया, जहां वह स्वापक औषधि एवं मनप्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत एक मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए विद्याधर नगर इलाके में छिपा हुआ था।
उन्होंने बताया कि आरोपी अजय सिंह और उसके साथी मिलकर अनोखे तरीके से मादक पदार्थों की तस्करी करते थे। आरोपी सीकर जिले में मार्बल की मूर्तियों में नशीले पदार्थ छुपाते थे फिर इन्हें कुरियर के माध्यम से दिल्ली भेजते थे, जहां से इन्हें अमेरिका व अन्य देशों को भेजा जाता।
आरोपी हिरासत में है और दिल्ली पुलिस को इस बारे में सूचित कर दिया गया है।
भाषा
पृथ्वी रवि कांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
