नयी दिल्ली, सात नवंबर (भाषा) भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने शुक्रवार शाम कहा कि वायु यातायात नियंत्रण की ‘ऑटोमैटिक मेसैज स्विचिंग प्रणाली (एएमएसएस)की तकनीकी समस्या को ठीक कर लिया गया है और अब यह प्रणाली ‘काम कर रही है’।
एएमएसएस की इसी तकनीकी समस्या के चलते उड़ानों में देर हुई थी।
एएआई ने यह भी कहा कि कुछ लंबित कार्यों के कारण स्वचालित संचालन के सामान्य संचालन में कुछ देरी हो सकती है, लेकिन स्थिति जल्द ही सामान्य हो जाएगी।
सरकारी स्वामित्व वाली एएआई ने कहा कि आईपी-आधारित एएमएसएस प्रणाली में यह समस्या छह नवंबर को पाई गई थी।
हवाई यातायात नियंत्रकों के लिए उड़ान योजनाएं प्रदान करने वाली एएमएसएस में तकनीकी समस्या के कारण 800 से ज़्यादा उड़ानों में देर हुई और कुछ उड़ानें रद्द कर दी गईं।
एएआई ने कहा कि उसने ‘ऑटोमैटिक मेसैज स्विचिंग प्रणाली (एएमएसएस)’ में तकनीकी समस्या का समाधान कर लिया है, इसी समस्या के कारण उड़ान योजना संदेशों के प्रसंस्करण में देरी हो रही थी।’
एएआई ने एक्स पर रात 8:56 बजे एक पोस्ट में कहा, ‘‘ओईएम (मूल उपकरण निर्माता) को काम पर लगाया गया है और हवाई यातायात नियंत्रण प्रणाली के लिए उड़ान योजनाओं को भौतिक रूप से संसाधित करने हेतु अतिरिक्त कर्मचारियों को तैनात किया गया है ताकि निर्बाध और सुरक्षित हवाई यातायात संचालन तुरंत सुनिश्चित किया जा सके।’’
उसने कहा, ‘‘ईसीआईएल अधिकारियों और एएआई कर्मियों की एक टीम अभी भी मौके पर मौजूद है। एएमएसएस प्रणालियां अब चालू हैं। कुछ पिछले काम के कारण, स्वचालित संचालन के सामान्य कामकाज में कुछ देरी हो सकती है, लेकिन स्थिति जल्द ही सामान्य हो जाएगी।’’
भाषा
राजकुमार माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
