चाईबासा (झारखंड), सात नवंबर (भाषा) झारखंड में पश्चिम सिंहभूम जिले के सारंडा जंगल में माओवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ के बाद बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि भाकपा (माओवादी) के सदस्यों ने बृहस्पतिवार शाम सारंडा जंगल में कलापु बुरु के पास तलाश अभियान चला रहे सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि इस अभियान में कोई माओवादी नहीं पकड़ा गया, लेकिन भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया।
बरामद की गई वस्तुओं में दो एसएलआर राइफल, एक प्वाइंट 303 राइफल, एके 47 के 37 कारतूस, एसएलआर के 78 कारतूस, प्वाइंट 303 राइफल के 130 कारतूस, एक 7.62-एमएम बोर की मैगजीन और दो एसएलआर मैगजीन शामिल हैं।
पुलिस ने बताया कि इसके अलावा, 16.68 किलोग्राम वज़न के जिलेटिन के छह पैकेट, डेटोनेटर के साथ 13 आईईडी, 10 इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर, पांच गैर-इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर, पांच रेडियो सेट, दो इंटरसेप्टर और दो लैपटॉप ज़ब्त किये गए।
भाषा सुभाष पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
