जयपुर, सात नवंबर (भाषा) राजस्थान में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने तीन दिन के विशेष अभियान के तहत 12 हजार से अधिक चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि इस अभियान का उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत एवं मानकों के अनुरूप बनाना है।
राज्य के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने कहा है कि इन निरीक्षणों के माध्यम से गांव-ढाणी तक चिकित्सा संस्थानों की गहन जांच-पड़ताल की गई।
उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि हर संस्थान मानकों पर खरा उतरे और निरीक्षण में जो भी कमियां पाई गई हैं, उन्हें मिशन मोड में दूर किया जाएगा।
भाषा
पृथ्वी रवि कांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
