scorecardresearch
Friday, 7 November, 2025
होमदेशअर्थजगतभारत ईंधन निर्यातक देश बन रहा: गडकरी

भारत ईंधन निर्यातक देश बन रहा: गडकरी

Text Size:

भुवनेश्वर, सात नवंबर (भाषा) केंद्रीय सड़क परिवहन एंव राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को कहा कि भारत ईंधन आयातक देश से ईंधन निर्यातक देश की ओर बढ़ रहा है।

गडकरी ने कहा कि यह बदलाव एथनॉल, मेथनॉल और हरित हाइड्रोजन के बढ़ते उत्पादन और उपयोग से संभव हो रहा है।

भारतीय सड़क कांग्रेस (आईआरसी) के 84वें वार्षिक सत्र को संबोधित करते हुए गडकरी ने सड़क सुरक्षा के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता पर जोर दिया, जिसमें उन्नत इंजीनियरिंग मानकों, बेहतर परिवहन प्रणालियों और जागरूकता पहलों पर ध्यान केंद्रित किया गया।

उन्होंने कहा, ‘भारत ईंधन आयातक से ईंधन निर्यातक देश बन रहा है। यह एथनॉल, मेथनॉल, बायो-एलएनजी, सीएनजी और हरित हाइड्रोजन के बढ़ते उत्पादन और उपयोग से संभव हो रहा है।’’

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने कहा, ‘भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है। हमारे प्रधानमंत्री का सपना भारत को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाना है। हमारा मिशन देश को ‘विश्वगुरु’ बनाना है। इसके लिए हमें जल, विद्युत, परिवहन और संचार क्षेत्रों में विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचे की आवश्यकता है।’

गडकरी ने कहा कि सरकार का उद्देश्य नवाचार और टिकाऊ गतिशीलता समाधानों पर आधारित आधुनिक बुनियादी ढांचे का निर्माण करना है।

उन्होंने कहा, ‘यह परिवर्तनकारी दृष्टिकोण व्यापक रोजगार के अवसर पैदा करेगा, बुनियादी-कौशल परिवेश को मजबूत करेगा और भारत को आत्मनिर्भर तथा लचीले भविष्य की ओर ले जाएगा।’

भाषा योगेश रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments