scorecardresearch
Friday, 7 November, 2025
होमदेशअर्थजगतट्रेंट का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 11 प्रतिशत बढ़कर 373 करोड़ रुपये पर

ट्रेंट का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 11 प्रतिशत बढ़कर 373 करोड़ रुपये पर

Text Size:

नयी दिल्ली, सात नवंबर (भाषा) टाटा समूह की खुदरा कंपनी ट्रेंट लि. का एकीकृत शुद्ध लाभ सितंबर 2025 को समाप्त दूसरी तिमाही में 11.44 प्रतिशत बढ़कर 373.42 करोड़ रुपये रहा।

ट्रेंट लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी ने एक साल पहले जुलाई-सितंबर तिमाही में 335.06 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध मुनाफा अर्जित किया था।

कंपनी वेस्टसाइड, जूडियो और स्टार ब्रांड नामों के तहत खुदरा स्टोर संचालित करती है।

सितंबर तिमाही के दौरान एकीकृत परिचालन आय 15.9 प्रतिशत बढ़कर 4,817.68 करोड़ रुपये हो गयी। एक साल पहले इसी अवधि में यह 4,156.67 करोड़ रुपये थी।

आलोच्य तिमाही में ट्रेंट का कुल खर्च 16.7 प्रतिशत बढ़कर 4,367.15 करोड़ रुपये रहा।

एकीकृत आय सितंबर तिमाही में 15.3 प्रतिशत बढ़कर 4,845.23 करोड़ रुपये हो गई।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments