नयी दिल्ली, सात नवंबर (भाषा) त्रिवेणी इंजीनियरिंग एंड इंडस्ट्रीज ने बेहतर आय के दम पर वित्तवर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही में 21.38 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध मुनाफा अर्जित किया है।
कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही में उसे 22.42 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।
वित्तवर्ष 2025-26 की जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान कुल आय बढ़कर 2,014.46 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 1,748.33 करोड़ रुपये थी।
कंपनी का व्यय बढ़कर 2,006 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1,792.21 करोड़ रुपये था।
त्रिवेणी इंजीनियरिंग चीनी, डिस्टिलरी और इंजीनियरिंग व्यवसायों में है।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
