scorecardresearch
Friday, 7 November, 2025
होमदेशअर्थजगतपाइन लैब्स के आईपीओ को पहले दिन 13 प्रतिशत बोलियां मिलीं

पाइन लैब्स के आईपीओ को पहले दिन 13 प्रतिशत बोलियां मिलीं

Text Size:

नयी दिल्ली, सात नवंबर (भाषा) पाइन लैब्स के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को शुक्रवार को शेयर बिक्री के पहले दिन 13 प्रतिशत अभिदान मिला।

एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, आईपीओ में 9,78,93,739 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 1,29,03,195 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।

खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के हिस्से को 54 प्रतिशत अभिदान मिला, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों के हिस्से को सात प्रतिशत और पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) की श्रेणी को दो प्रतिशत अभिदान मिला।

फिनटेक फर्म पाइन लैब्स ने बृहस्पतिवार को एंकर निवेशकों से 1,754 करोड़ रुपये जुटाए।

कंपनी का 3,900 करोड़ रुपये का आईपीओ 11 नवंबर को बंद होगा। कंपनी ने अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 210-221 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है।

इस आईपीओ में 2,080 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयर जारी किए जाएंगे और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 8.23 ​​करोड़ से अधिक इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) की जाएगी, जिसका ऊपरी मूल्य 1,819.9 करोड़ रुपये होगा।

इस नए निर्गम से प्राप्त राशि का उपयोग कंपनी ऋण चुकाने, आईटी परिसंपत्तियों में निवेश, क्लाउड इन्फ्रास्ट्रक्चर पर खर्च, प्रौद्योगिकी विकास पहल और डिजिटल चेकआउट पॉइंट्स की खरीद के लिए करेगी।

पाइन लैब्स 14 नवंबर को शेयर बाजार में सूचीबद्ध होगी।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments