नयी दिल्ली, सात नवंबर (भाषा) कांग्रेस ने पूर्व केंद्रीय मंत्री आर के सिंह द्वारा बिहार में ‘‘बिजली घोटाले’’ का आरोप लगाए जाने का हवाला देते हुए शुक्रवार को कहा कि राज्य के लोग राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को खारिज कर देंगे, क्योंकि उन्हें पता चल गया है कि व्यवस्था ‘‘रिमोट कंट्रोल’’ से चल रही है।
पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर यह दावा किया कि अदाणी समूह के लिए ‘लाल कालीन’’ बिछाई गई है।
बिहार में खड़े हुए इस राजनीतिक विवाद पर सरकार या भाजपा की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
सूत्रों का कहना है कि बिहार सरकार ने 2,400 मेगावाट की भागलपुर बिजली परियोजना अदाणी पावर लिमिटेड को एक प्रतिस्पर्धी बोली के बाद दी।
वेणुगोपाल ने दावा किया, ‘‘आर के सिंह 2017 से 2024 तक केंद्रीय ऊर्जा मंत्री रहे। अब वे 60,000 करोड़ रुपये के घोटाले का पर्दाफाश कर रहे हैं, क्योंकि प्रधानमंत्री ने बिहार में अदाणी के लिए लाल कालीन बिछा दी है। बिहार में 6 रुपये प्रति यूनिट की बढ़ी हुई कीमत पर बिजली खरीदने का प्रस्ताव, गरीब और मध्यम वर्ग के धन को मोदी के मित्रों की तिजोरियों में डालने का एक और उदाहरण है।’
उन्होंने दावा किया कि जनता इस चुनाव में राजग को खारिज कर रही है।
बिहार सरकार ने राज्य की बिजली की मांग को पूरा करने के लिए भागलपुर परियोजना के लिए एक खुली निविदा जारी की थी, जिसके 2034-35 तक दोगुना होकर 17,000 मेगावाट से अधिक होने का अनुमान है।
कुल चार कंपनियों ने बोली लगाई। इसमें अदाणी पावर ने सबसे कम बिजली दर 6.075 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से बोली लगाई थी।
भाषा हक हक दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
