नई दिल्ली: मध्यप्रदेश में 7 नवंबर को वंदे मातरम् के 150वें स्मरणोत्सव पर पूरे प्रदेश में देशभक्ति का उत्साह दिखा. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भोपाल के शौर्य स्मारक में पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि बंकिमचंद्र का यह गीत आजादी का मूल मंत्र रहा और लोगों को आंदोलन के लिए प्रेरित करता था. सीएम ने जनता को स्वदेशी अपनाने का संकल्प दिलाया और बताया कि यह उत्सव चार चरणों में वर्षभर चलेगा.
सीएम यादव ने कहा कि वंदे मातरम् ने स्वतंत्रता संग्राम में नई ऊर्जा दी और आज भी यह राष्ट्रभक्ति का मंत्र है. उन्होंने कहा कि ऐसे शब्द इतिहास रचते हैं और लोगों में नए संकल्प जगाते हैं. संस्कृति विभाग ने बताया कि यह गीत आजादी के आंदोलन में क्रांति गीत के रूप में उभरा.
दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और डाक टिकट व स्मारक सिक्का जारी किया. पीएम ने कहा कि वंदे मातरम् भविष्य को नया हौसला देने वाला मंत्र है.
यह भी पढ़ें: ज़ोहरान ममदानी आधुनिक भारत की असली पहचान हैं
