उदयपुर, छह नवंबर (भाषा) हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड (एचजेडएल) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसे लगातार तीसरे वर्ष ‘एसएंडपी वैश्विक कॉरपोरेट स्थिरता आकलन (सीएसए)’ के धातु और खनन क्षेत्र में वैश्विक शीर्ष रैंकिंग मिली है।
एचजेडएल ने एक विज्ञप्ति में कहा कि उसे दुनिया भर की 235 कंपनियों के बीच 100 में से 90 अंक हासिल हुए हैं।
एचजेडएल ने कहा, ‘‘कंपनी को पर्यावरण, सामाजिक एवं शासन (ईएसजी) प्रथाओं, पारदर्शी शासन और जिम्मेदार वृद्धि में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मान्यता दी गई है। इसने जलवायु रणनीति, सामुदायिक संबंधों और अपशिष्ट प्रबंधन में शीर्ष अंक हासिल किए।’’
एचजेडएल की स्थिरता पहलों में एशिया का पहला कम कार्बन वाला ज़िंक ब्रांड इकोज़ेन, कार्बन-कटौती के व्यापक प्रयास और जल-सकारात्मक दृष्टिकोण शामिल हैं।
कंपनी अंतरराष्ट्रीय खनन और धातु परिषद (आईसीएमएम) में शामिल होने वाली पहली भारतीय कंपनी भी बन गई है।
एचजेडएल की चेयरपर्सन प्रिया अग्रवाल हेब्बार ने विज्ञप्ति में कहा कि कंपनी के सामाजिक कार्यक्रमों से वित्त वर्ष 2024-25 में 23 लाख से अधिक लोग लाभान्वित हुए हैं।
भाषा राजेश राजेश प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
