तिरुवनंतपुरम, छह नवंबर (भाषा) केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने मध्यप्रदेश के अपने समकक्ष मोहन यादव को पत्र लिखकर झाबुआ क्षेत्र में तिरुवनंतपुरम के एक पादरी की कथित गिरफ्तारी का मुद्दा उठाया।
विजयन ने यादव से आग्रह किया कि वह सुनिश्चित करें कि फादर गॉडविन का किसी भी तरह से उत्पीड़न न किया जाए। फादर गॉडविन को कथित तौर पर धर्मांतरण के मामले में गिरफ्तार किया गया था।
विजयन ने पत्र में उल्लेख किया कि फादर गॉडविन केरल के तिरुवनंतपुरम जिले के मूल निवासी हैं और मध्यप्रदेश में कई धर्मार्थ कार्य कर रहे थे।
केरल के मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में कहा, ‘‘मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि कृपया इस मामले को व्यक्तिगत रूप से देखें और सुनिश्चित करें कि फादर गॉडविन को किसी भी प्रकार का उत्पीड़न न सहना पड़े तथा किसी भी अधिकारी की ओर से कोई मनमाना कार्रवाई न हो।’’
भाषा धीरज अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
