कोलकाता, छह नवंबर (भाषा) वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश भारती और पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार अग्रवाल ने बृहस्पतिवार को अलीपुरद्वार और कूचबिहार जिलों में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर समीक्षा बैठकें कीं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पश्चिम बंगाल में निर्वाचन आयोग की टीम का नेतृत्व कर रहे भारती बुधवार रात को अलीपुरद्वार पहुंचे।
अधिकारी ने कहा, ‘‘वे एसआईआर प्रक्रिया से उत्पन्न होने वाली समस्याओं की पहचान करने का प्रयास करेंगे। इन दौरों पर उनके बूथ स्तरीय अधिकारियों (बीएलओ) और कुछ मतदाताओं से बातचीत करने की संभावना है।’’
अधिकारी ने बताया कि टीम ने दोपहर में कूचबिहार रवाना होने से पहले अलीपुरद्वार का दौरा किया।
कूचबिहार जिले में, टीम ने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की और एसआईआर से संबंधित विभिन्न मुद्दों की समीक्षा की।
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को टीम जलपाईगुड़ी और दार्जिलिंग का दौरा करेगी।
भाषा
नोमान माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
