नागपुर, छह नवंबर (भाषा) गत चैंपियन विदर्भ ने ओडिशा के खिलाफ चौथे दौर के रणजी ट्रॉफी मुकाबले के लिए बृहस्पतिवार को बाएं हाथ के स्पिनर गौरव फार्डे को अक्षय कर्णेवार की जगह टीम में शामिल किया।
विदर्भ ने तमिलनाडु के खिलाफ पिछले मैच में ड्रॉ खेला था जिसमें यश राठौड़ ने 133 रन बनाए थे। विदर्भ अभी एक जीत और दो ड्रॉ से एलीट ग्रुप ए में झारखंड के बाद दूसरे स्थान पर है।
विदर्भ की टीम शनिवार से यहां वीसीए क्रिकेट स्टेडियम में ओडिशा से भिड़ेगी।
टीम इस प्रकार है :
अक्षय वाडकर (कप्तान और विकेटकीपर), अथर्व तायडे, यश राठौड़ (उप कप्तान), अमन मोखाडे, पार्थ रेखाड़े, नचिकेत भूते, दर्शन नालकंडे, प्रफुल हिंगे, यश कदम, शुभम कापसे, शिवम देशमुख (विकेटकीपर), गणेश भोसले, सत्यम भोयर, ललित यादव, गौरव फार्डे, ध्रुव शोरे, आर समर्थ।
भाषा नमिता मोना
मोना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
