scorecardresearch
Thursday, 6 November, 2025
होमदेशबंगाल स्कूल नौकरी घोटाला: कोलकाता की अदालत ने तृणमूल विधायक साहा की जमानत अर्जी खारिज की

बंगाल स्कूल नौकरी घोटाला: कोलकाता की अदालत ने तृणमूल विधायक साहा की जमानत अर्जी खारिज की

Text Size:

कोलकाता, छह नवंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल में स्कूल नौकरी घोटाले के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तार किए गए तृणमूल कांग्रेस के विधायक जीवन कृष्ण साहा की जमानत याचिका यहां की एक विशेष अदालत ने बृहस्पतिवार को खारिज कर दी।

भर्ती अनियमितताओं के संबंध में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकी के आधार पर जांच शुरू करने वाले ईडी ने दावा किया है कि उसने अपराध से अर्जित 238 करोड़ रुपये पहले ही जब्त कर ली है।

बिचार भवन स्थित विशेष अदालत ने साहा की जमानत अर्जी खारिज कर दी और उनकी न्यायिक हिरासत 18 नवंबर तक बढ़ा दी।

उच्चतम न्यायालय ने इस वर्ष की शुरुआत में पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग द्वारा शिक्षकों और कर्मचारियों के रूप में 25,500 से अधिक अभ्यर्थियों की नियुक्तियों को रद्द कर दिया था और पूरी प्रक्रिया को धोखाधड़ी करार दिया था।

ईडी ने मुर्शिदाबाद जिले के बुरवान निर्वाचन क्षेत्र से तृणमूल विधायक साहा को 26 अगस्त को उनके आवास पर छापेमारी के दौरान उस वक्त गिरफ्तार किया था, जब उन्होंने घर के पीछे की दीवार फांदकर भागने की कोशिश की थी।

भाषा नेत्रपाल सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments