बेतिया: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 121 सीटों पर मतदान जारी है. इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेतिया में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए दावा किया कि पहले चरण में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) 121 में से 100 सीटें जीत लेगा.
सीएम योगी ने कहा, “बिहार में आज पहले चरण का मतदान चल रहा है. युवा हों, माताएं हों या किसान—सब NDA को वोट दे रहे हैं. आज 121 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं और रुझान साफ़ दिखाते हैं कि NDA 100 सीटें जीतेगा.”
उन्होंने कहा कि यदि यही माहौल 11 नवंबर को होने वाले दूसरे चरण में भी बना रहा तो “महागठबंधन की हार तय है.”
बिहार के इतिहास और पहचान की बात करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस और RJD के शासन में बिहार अपनी पहचान और विकास दोनों से पिछड़ गया.
उन्होंने कहा, “कांग्रेस और RJD सरकारों के दौर में बिहार विकास से कोसों दूर था. कानून-व्यवस्था बदहाल थी. जातीय हिंसा, लूटपाट और अपहरण की घटनाएं बढ़ गई थीं. RJD के शासन में 30,000 अपहरण की घटनाएं दर्ज हुईं.”
सीएम योगी ने NDA शासन के विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा: “2005 में नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA सरकार बनने के बाद कानून-व्यवस्था में सुधार आया. आज बिहार में सड़क, रेल और हवाई कनेक्टिविटी बेहतर है. मेट्रो की सुविधा शुरू है. हर घर तक बिजली, पानी और गैस कनेक्शन पहुंचा है. गरीबों को 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा मिल रहा है.”
उन्होंने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा, “RJD और कांग्रेस ने सिर्फ़ झूठे वादे किए. NDA ने जनता से जो वादा किया, उसे पूरा किया.”
