आइजोल, छह नवंबर (भाषा) मिजोरम की मुख्य विपक्षी पार्टी मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) ने बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री लालदुहामा पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगाया।
एमएनएफ के विधिक विभाग के सदस्य सैह्मिंगलियाना सैलो ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मुख्यमंत्री ने 11 नवंबर को होने वाले डम्पा उपचुनाव में सत्तारूढ़ जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार के दौरान गत सप्ताह मामित जिले के सिलसुरी गांव में ऐसी टिप्पणी की थी।
सैलो के अनुसार लालदुहामा ने एक नवंबर के अपने भाषण में पूर्व मिजो नेताओं पर एक विशेष जनजातीय समुदाय के खिलाफ नफरत फैलाने का आरोप लगाया, जो आचार संहिता का उल्लंघन है।
विपक्षी नेता ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री ने मिजोरम में विभिन्न समुदायों के बीच तनाव पैदा करने के उद्देश्य से भड़काऊ बयान देकर जानबूझकर आचार संहिता और अन्य कानूनों का उल्लंघन किया है।’’
सैलो ने कहा, ‘‘एमएनएफ का विधिक विभाग केवल चुनावी लाभ के लिए इस तरह के अत्यंत आपत्तिजनक और अनैतिक आचरण पर मूकदर्शक बनकर नहीं रह सकता।’’
एमएनएफ ने आचार संहिता के कथित उल्लंघन को लेकर लालदुहामा के खिलाफ निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज कराई है।
डम्पा विधानसभा क्षेत्र के लिए उपचुनाव के लिए मतदान 11 नवंबर को होगा, जबकि मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी।
भाषा
राखी अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
