scorecardresearch
Thursday, 6 November, 2025
होमदेशहत्या के मामलों में वांछित 'हिस्ट्री शीटर' को सूरत पुलिस ने गोली मारी, गिरफ्तार

हत्या के मामलों में वांछित ‘हिस्ट्री शीटर’ को सूरत पुलिस ने गोली मारी, गिरफ्तार

Text Size:

सूरत, छह नवंबर (भाषा) गुजरात के सूरत शहर में हत्या के एक मामले में वांछित एक ‘हिस्ट्री शीटर’ को पकड़ने के लिए बृहस्पतिवार को एक पुलिस अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान वांछित आरोपी गोली लगने से घायल हो गया जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।

सूरत अपराध शाखा के अधिकारी ने बताया कि यह घटना आज सुबह नवसारी जिले के डाभेल गांव में तब हुई जब आरोपी ने एक निरीक्षक पर चाकू से हमला करने की कोशिश की।

अपराध शाखा द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया, ‘सूरत की भेस्तान पुलिस ने आरोपी सलीम मिर्जा उर्फ सलमान लस्सी के खिलाफ हाल ही में एक हत्या के संबंध में मामला दर्ज किया था। आरोपी के छिपने के ठिकाने के बारे में विशिष्ट सूचना के आधार पर लगभग 25 पुलिसकर्मियों की एक टीम ने सुबह एक घर पर छापा मारा। जैसे ही पुलिस टीम घर में घुसी, मिर्जा ने चाकू से एक निरीक्षक पर हमला करने की कोशिश की जिसके बाद उसे पैर में गोली मार दी गई।’

विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘उसे तुरंत पास के एक अस्पताल में प्राथमिक उपचार उपलब्ध काराया गया और फिर सूरत सार्वजनिक अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया। मिर्जा के खिलाफ सूरत शहर के विभिन्न पुलिस थानों में हत्या, हत्या के प्रयास और हमला करने सहित 15 आपराधिक मामले दर्ज हैं।’

भाषा प्रचेता नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments