मंडी, छह नवंबर (भाषा) हिमाचल प्रदेश में मंडी जिले के सुंदरनगर शहर में बुधवार रात उस समय स्थिति तनावपूर्ण हो गई जब अल्पसंख्यक समुदाय के एक सदस्य ने कथित तौर पर दूसरे समुदाय की एक नाबालिग लड़की का अपहरण करने का प्रयास किया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
इस घटना के कारण क्षेत्र में झगड़ा हुआ और दोनों समुदायों के बीच तीखी बहस हुई।
कथित अपहरण की इस कोशिश को स्थानीय लोगों ने नाकाम कर आरोपी की पिटाई की और उसका चेहरा काला कर पुलिस को सौंप दिया। इस घटना के संबंध में तीन प्राथमिकी दर्ज की गयी हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, 38 साल का एक शादीशुदा शख्स कथित तौर पर कई दिनों से 13 साल की लड़की का पीछा कर रहा था। बुधवार को वह नाबालिग के घर के पास एक एसयूवी में आया और उसका अपहरण करने की कोशिश की।
लड़की के परिवार ने हस्तक्षेप किया, लेकिन आरोपी ने कथित तौर पर उनके साथ दुर्व्यवहार किया जिसके बाद स्थानीय लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। उन्होंने आरोपी की पिटाई की, उसका चेहरा काला कर दिया तथा उसे स्थानीय पुलिस को सौंप दिया।
घटना के वक्त इलाके में यातायात जाम होने की भी खबर है।
बाद में, जब पुलिस पीड़िता और उसके रिश्तेदारों के बयान दर्ज कर रही थी, अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों ने थाने में प्रवेश किया और कथित तौर पर हंगामा किया। इस दौरान लड़की के पिता के साथ कुछ लोगों ने दुर्व्यवहार भी किया।
अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया और स्थिति को नियंत्रित किया गया। सुंदरनगर के पुलिस उपाधीक्षक भारत भूषण ने पुष्टि की कि घटना के संबंध में तीन अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई हैं।
पुलिस ने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा।
भाषा रवि कांत मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
