scorecardresearch
Wednesday, 5 November, 2025
होमदेशराष्ट्रीय बजरंग दल ने वैष्णो देवी मेडिकल कॉलेज को अल्पसंख्यक दर्जा देने की मांग की

राष्ट्रीय बजरंग दल ने वैष्णो देवी मेडिकल कॉलेज को अल्पसंख्यक दर्जा देने की मांग की

Text Size:

जम्मू, पांच नवंबर (भाषा) राष्ट्रीय बजरंग दल (आरबीडी) ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर में हिंदुओं के लिए सीटों को आरक्षित करने के लिए नव स्थापित ‘श्री माता वैष्णो देवी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एक्सीलेंस’ (एसएमवीडीआईएमई) को अल्पसंख्यक संस्थान का दर्जा देने की मांग की।

संगठन ने प्रवेश सूची के खिलाफ यहां विरोध प्रदर्शन भी किया, जिसमें आरोप लगाया गया कि लगभग 70 प्रतिशत सीटें कश्मीरी छात्रों को आवंटित की गई हैं।

हालांकि, अधिकारियों ने कहा कि प्रवेश योग्यता के आधार पर दिए गए थे क्योंकि संस्थान को अल्पसंख्यक दर्जा नहीं दिया गया है और इसलिए धर्म के आधार पर कोई आरक्षण मानदंड लागू नहीं किया जा सकता।

एसएमवीडीआईएमई को इस वर्ष 50 एमबीबीएस सीटें स्वीकृत की गई हैं। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (एसएमवीडीएसबी) द्वारा संचालित इस मेडिकल कॉलेज ने पिछले साल रियासी जिले में अपना संचालन शुरू किया था।

आरबीडी के अध्यक्ष राकेश कुमार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जम्मू में रैली निकाली और ‘‘जम्मू के खिलाफ भेदभाव’’ का विरोध किया तथा दावा किया कि एमबीबीएस की 50 में से 32 सीटें कश्मीरी छात्रों को दे दी गई हैं।

कुमार ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम यह स्वीकार नहीं करेंगे कि हिंदुओं के दान से निर्मित श्री माता वैष्णो देवी चिकित्सा संस्थान में लगभग 70 प्रतिशत सीटें कश्मीरी छात्रों को दी जाएं। यह जम्मू के लोगों के साथ भेदभाव है।’’

उन्होंने श्राइन बोर्ड और केंद्र शासित प्रदेश की सरकार पर जामिया मिल्लिया इस्लामिया या खालसा कॉलेज की तर्ज पर संस्थान को अल्पसंख्यक दर्जा देने में विफल रहने का आरोप लगाया और तर्क दिया कि जम्मू और कश्मीर में हिंदू अल्पसंख्यक हैं।

भाषा राखी शफीक

शफीक

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments