(एम जुल्करनैन)
लाहौर, पांच नवंबर (भाषा) पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के ननकाना साहिब जिले में बुधवार को बाबा गुरु नानक देव जी के 556वें प्रकाश पर्व समारोह में 2,000 से अधिक भारतीय तीर्थयात्रियों और हजारों स्थानीय एवं विदेशी सिख शामिल हुए।
बाबा गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व मनाने के लिए ननकाना साहिब में गुरुद्वारा जन्मस्थान से गुरुद्वारा कियारा साहिब तक पालकी साहिब निकाला गया।
लाहौर से लगभग 89 किलोमीटर दूर ननकाना साहिब में आयोजित मुख्य समारोह में भारत से आए 2,000 से अधिक सिखों और हजारों स्थानीय और विदेशी सिखों ने भाग लिया।
पाकिस्तान सरकार ने गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व में शामिल होने के लिए भारतीय सिखों को 2,150 वीजा जारी किए थे।
इवैक्यूई ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड (ईटीपीबी) के प्रवक्ता गुलाम मोहिउद्दीन ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि मंगलवार को लगभग 2,100 सिख वाघा के रास्ते लाहौर पहुंचे।
पाकिस्तान के धार्मिक मामलों के संघीय मंत्री सरदार मुहम्मद यूसुफ ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सभी धर्म सम्मान के पात्र हैं और शांति का संदेश देते हैं। उन्होंने कहा कि हाल ही में आई बाढ़ के दौरान, गुरुद्वारा दरबार साहिब करतारपुर को नुकसान पहुंचा था, लेकिन उसे ‘24 घंटे के भीतर’ ठीक कर दिया गया।
भारत से आए ज्ञानी कुलदीप सिंह गुरगज ने कहा, ‘‘हमें बाबा गुरु नानक की पवित्र धरती से बेहद लगाव है। हमें दिए गए सम्मान और आदर के लिए हम पाकिस्तान सरकार के आभारी हैं। यह हमारे गुरु की धरती है और यहां के पवित्र गुरुद्वारों की जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है। हमारा संदेश शांति और भाईचारा है। दोनों देशों के लोग शांति और एकता चाहते हैं।’’
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति की जत्था नेता बीबी गुरदिंदर कौर ने कहा कि बाबा गुरु नानक महिलाओं के अधिकारों और सम्मान की वकालत करते थे। उन्होंने कहा, ‘‘महिलाओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई है और हमें बहुत सम्मान मिला है।’’
दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के जत्था नेता सरदार रविंदर सिंह सहवाता ने कहा, ‘‘भारत सरकार ने हमारा अनुरोध स्वीकार कर लिया और हमें इस पवित्र भूमि के दर्शन करने का अवसर दिया गया।’’
भाषा अमित धीरज
धीरज
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
