scorecardresearch
Wednesday, 5 November, 2025
होमडिफेंसपुतिन का अमेरिका को संदेश: ‘उन्हें देखने दो नए परमाणु बेस्ड मिसाइल बन रहे हैं’

पुतिन का अमेरिका को संदेश: ‘उन्हें देखने दो नए परमाणु बेस्ड मिसाइल बन रहे हैं’

रूसी सैन्य इंजीनियरों को सम्मानित करने के समारोह में पुतिन ने कहा कि आने वाली सदी के लिए मॉस्को रक्षा तकनीक में ‘बराबरी’ पर है.

Text Size:

नई दिल्ली: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मंगलवार को घोषणा की कि मॉस्को ने परमाणु बेस्ड क्रूज़ मिसाइल का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है, जिसके बारे में उनका कहना है कि यह बुरेवेसनिक मिसाइल के मौजूदा डिज़ाइन के आधार पर ध्वनि की गति से तीन गुना तेज़ होगी.

पुतिन ने कहा, “मैं खास तौर पर रॉकेट के शक्तिशाली अल्ट्रा-छोटे परमाणु रिएक्टरों के अनोखे सिस्टम को उल्लेख करना चाहूंगा…ऐसी पावर प्लांट्स के आधार पर नए तरह के हथियार पहले से ही बनाए जा रहे हैं. इसके अलावा, परमाणु इंजन वाली अगली पीढ़ी की क्रूज़ मिसाइलों का काम भी शुरू हो चुका है.”

यह बात उन्होंने रूस की नवीनतम सैन्य तकनीकों—बुरेवेसनिक मिसाइल सिस्टम और पोसीडॉन अंडरवॉटर व्हीकल के डेवलपर्स को सम्मानित करने वाले पुरस्कार समारोह में कही.

उन्होंने कहा, “उनकी गति ध्वनि की गति से तीन गुना से भी अधिक होगी और भविष्य में वे हाइपरसोनिक बन जाएंगी.”

गौर करने वाली बात यह है कि पिछले महीने सफलतापूर्वक परीक्षण की गई बुरेवेसनिक मिसाइल एक छोटे परमाणु रिएक्टर से ऑपरेट होती है, जो इसे पुतिन के अनुसार “असीमित” रेंज देती है. इस सफल परीक्षण की तब घोषणा की गई जब कुछ दिनों पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस की दो सबसे बड़ी तेल कंपनियों—रोज़नेफ्ट और लुकोइल पर बैन लगाया था.

पिछले हफ्ते, दक्षिण कोरिया में एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान, ट्रंप ने यह घोषणा की कि अमेरिका फिर से परमाणु हथियार परीक्षण शुरू करेगा, क्योंकि रूस और चीन लगातार अपने परमाणु भंडार को बढ़ा रहे हैं.

अमेरिका की परमाणु परीक्षण नीति में यह बदलाव काफी हद तक पुतिन द्वारा परमाणु-बेस्ड मिसाइल तकनीक में हुई सफलताओं की घोषणा के बाद आया माना जा रहा है.

क्या है बुरेवेसनिक मिसाइल?

पुतिन ने कहा, “रेंज के मामले में, ‘बुरेवेसनिक’ ने, जैसा कि आप जानते हैं, दुनिया की सभी ज्ञात मिसाइल प्रणालियों को पीछे छोड़ दिया है. यह लक्ष्य पर बेहद सटीक मार करती है और तय समय पर सही तरीके से लक्ष्य को हासिल करती है.”

उन्होंने कहा, “मेरा मानना है कि विदेशी विशेषज्ञों ने भी इसे देख लिया होगा, क्योंकि 21 अक्टूबर को ‘बुरेवेसनिक’ के परीक्षण के दौरान नाटो का एक टोही जहाज़ उस क्षेत्र में लगातार मौजूद था. उसने मिसाइल के काम में कोई बाधा नहीं डाली. उन्हें देखने दो.”

पिछले महीने, रूसी सेना के जनरल स्टाफ प्रमुख जनरल वैलेरी गेरासिमोव ने बताया कि बुरेवेसनिक लगभग 15 घंटे तक उड़ी और करीब 14,000 किलोमीटर की दूरी बिना किसी रुकावट के तय की.

9M730 बुरेवेसनिक (स्टॉर्म पेट्रेल) को नॉर्थ अटलांटिक ट्रीटी ऑर्गेनाइजेशन (NATO) द्वारा SSC-X-9 Skyfall भी कहा जाता है. इस हथियार प्रणाली की घोषणा पहली बार 2018 में पुतिन ने की थी, छह रणनीतिक रक्षा प्लेटफॉर्म्स में से एक के रूप में, ताकि रक्षा तकनीक में रूस अपनी बढ़त बनाए रख सके.

यह एक जमीन से लॉन्च की जाने वाली, नीचे उड़ने वाली क्रूज़ मिसाइल है, जो न केवल परमाणु वारहेड ले जा सकती है, बल्कि परमाणु ऊर्जा से संचालित भी है, रॉयटर्स के अनुसार. मॉस्को का दावा है कि यह मिसाइल अमेरिका द्वारा तैनात मौजूदा एयर डिफेंस सिस्टम्स को चकमा दे सकती है.

इस मिसाइल का परमाणु इंजन इसलिए डेवलप किया गया है ताकि यह साधारण टर्बोजेट या टर्बोफैन इंजनों से कहीं ज़्यादा दूरी तय कर सके. मौजूदा तकनीक ईंधन की मात्रा से सीमित होती है. इसकी लंबी रेंज का मतलब है कि यह मिसाइल रूस के किसी भी हिस्से से लॉन्च होकर अमेरिका तक लक्ष्य पर हमला कर सकती है.

बुरेवेसनिक के अलावा, पुतिन ने यह भी घोषणा की कि सार्मत इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) इस साल कॉम्बैट टेस्टिंग के लिए लाई जाएगी और अगले साल इसे कॉम्बैट तैनाती में शामिल कर दिया जाएगा, क्योंकि मॉस्को रक्षा तकनीकों में रणनीतिक बढ़त पाने की दिशा में आगे बढ़ रहा है.

पुतिन ने कहा, “हमारा देश किसी को धमकी नहीं देता. रूस, अन्य सभी परमाणु शक्तियों की तरह, अपनी परमाणु क्षमता और रणनीतिक क्षमता को विकसित कर रहा है. जिसके बारे में हम अभी बात कर रहे हैं, वह लंबे समय से चल रहे काम का हिस्सा है.”

रूसी राष्ट्रपति ने घोषणा की: “जो परिणाम आपने हासिल किए हैं, वह हमारे लोगों के लिए, सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए और आने वाले दशकों तक रणनीतिक संतुलन बनाए रखने के लिए ऐतिहासिक महत्व का है—हम साफ तौर पर कह सकते हैं, पूरे 21वीं सदी के लिए.”

(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: पूंजीवाद के गढ़ में सोशलिस्ट ममदानी की एंट्री, न्यूयॉर्क सिटी के पहले दक्षिण एशियाई मुस्लिम मेयर बने


 

share & View comments