scorecardresearch
Wednesday, 5 November, 2025
होमदेशअर्थजगतडेल्हीवरी के मुख्य वित्त अधिकारी अमित अग्रवाल ने दिया इस्तीफा

डेल्हीवरी के मुख्य वित्त अधिकारी अमित अग्रवाल ने दिया इस्तीफा

Text Size:

मुंबई, पांच नवंबर (भाषा) लॉजिस्टिक सेवा प्रदाता डेल्हीवरी ने बुधवार को अपने मुख्य वित्त अधिकारी अमित अग्रवाल के इस्तीफे की घोषणा की और विवेक पबारी को उनका उत्तराधिकारी नियुक्त किया।

कंपनी ने यह भी बताया कि अरुणा सुंदरराजन ने कंपनी के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया है और उनका इस्तीफा एक जनवरी, 2026 से प्रभावी होगा, क्योंकि उन्हें एक नियामकीय निकाय में सरकारी प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया गया है।

डेल्हीवरी ने एक बयान में कहा, ‘‘अमित अग्रवाल ने व्यक्तिगत कारणों से 31 दिसंबर, 2025 को कार्य समय की समाप्ति से कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी और प्रमुख प्रबंधन कर्मी के पद से इस्तीफा दे दिया है।’’

बयान में कहा गया है, ‘‘इसके अलावा, पांच नवंबर को हुई बोर्ड की बैठक में, एक जनवरी, 2026 से कंपनी के मुख्य वित्त अधिकारी और प्रमुख प्रबंधकीय कार्मिक के रूप में विवेक पबारी की नियुक्ति पर विचार किया गया और उसे मंजूरी दी गई।’’

कंपनी ने अलग से एक बयान में कहा कि, एक नियामक निकाय में सरकारी प्रतिनिधि के रूप में अपनी हाल की नियुक्ति और बढ़ी हुई जिम्मेदारियों के कारण, उनकी गैर-कार्यकारी स्वतंत्र निदेशक सुंदरराजन ने पद छोड़ दिया है।

वह जुलाई 2022 में डेल्हीवरी बोर्ड में शामिल हुईं थीं।

डेल्हीवरी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी साहिल बरुआ ने कहा, ‘‘डेल्हीवरी को अरुणा के सार्वजनिक सेवा के व्यापक अनुभव से बहुत लाभ हुआ है। महत्वपूर्ण विस्तार के दौरान संचालन को सुदृढ़ बनाने और रणनीति को आकार देने में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।’’

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments