scorecardresearch
Wednesday, 5 November, 2025
होमदेशअर्थजगतयूएई की कंपनी टेक्नोपार्क में करेगी 850 करोड़ रुपये का निवेशः केरल मुख्यमंत्री

यूएई की कंपनी टेक्नोपार्क में करेगी 850 करोड़ रुपये का निवेशः केरल मुख्यमंत्री

Text Size:

तिरुवनंतपुरम, पांच नवंबर (भाषा) केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बुधवार को कहा कि 850 करोड़ रुपये के प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के लिए यूएई की कंपनी अल मरजूकी होल्डिंग्स के साथ एक आशय पत्र (एलओआई) पर हस्ताक्षर किए गए हैं।

यह निवेश टेक्नोपार्क चरण-3 में प्रस्तावित ‘मेरिडियन टेक पार्क’ परियोजना के लिए किया जाएगा।

विजयन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि यह परियोजना टिकाऊपन और सहयोग को ध्यान में रखकर डिजाइन की गई है। इससे 10,000 से अधिक रोजगार अवसर सृजित होंगे।

विजयन ने कहा कि यह परियोजना केरल की वृद्धि में लगातार तेजी और वैश्विक उपस्थिति का प्रतीक बनेगी। उन्होंने कहा कि इस परियोजना के साथ केरल वैश्विक नवाचार केंद्र बनने की दिशा में ‘साहसिक कदम’ आगे बढ़ा रहा है।

उन्होंने कहा कि मेरिडियन टेक पार्क परिसर में कृत्रिम मेधा (एआई) पर समर्पित एक प्रयोगशाला भी होगी, जिससे छोटे स्टार्टअप और कंपनियां भी एआई की क्षमता का उपयोग कर सकेंगी।

भाषा प्रेम प्रेम रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments