अमरावती, पांच नवंबर (भाषा) आंध्र प्रदेश के राज्यपाल एस अब्दुल नजीर ने बुधवार को मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू की पत्नी नारा भुवनेश्वरी को लंदन में आयोजित इंस्टीट्यूट ऑफ डायरेक्टर्स के वैश्विक सम्मेलन में प्रतिष्ठित विशिष्ट फैलोशिप पुरस्कार प्राप्त करने पर बधाई दी।
हेरिटेज फूड्स लिमिटेड की प्रबंध निदेशक और एनटीआर मेमोरियल न्यास की प्रबंध न्यासी भुवनेश्वरी को सार्वजनिक सेवा, सामाजिक सशक्तिकरण और प्रभावशाली नेतृत्व में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
राजभवन की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया, ‘नजीर ने सार्वजनिक और कॉर्पोरेट क्षेत्रों में उनकी (नारा भुवनेश्वरी) अनुकरणीय सेवा के लिए लंदन में इंस्टीट्यूट ऑफ डायरेक्टर्स (आईओडी) के वैश्विक सम्मेलन में प्रतिष्ठित फेलोशिप पुरस्कार-2025 से सम्मानित होने पर भुवनेश्वरी को बधाई दी।’
राज्यपाल ने ‘फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स’ (एफएमसीजी) श्रेणी के अंतर्गत ‘कॉर्पोरेट गवर्नेंस’ में उत्कृष्टता के लिए ‘गोल्डन पीकॉक पुरस्कार’ प्राप्त करने पर भी उन्हें बधाई दी।
इससे पहले पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम, हिंदुजा समूह के सह-अध्यक्ष गोपीचंद हिंदुजा, आदित्य बिड़ला सेंटर फॉर कम्युनिटी इनिशिएटिव्स की अध्यक्ष राजश्री बिड़ला और सन फार्मा के प्रबंध निदेशक दिलीप सांघवी ने यह पुरस्कार जीता था।
भाषा
राखी नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
