नयी दिल्ली, पांच नवंबर (भाषा) बाहरी दिल्ली के रणहौला इलाके में 17 वर्षीय लड़की की झुलसने से मौत हो गई जबकि कुछ ही देर बाद एक व्यक्ति का शव पास के घर में फंदे से लटका मिला। पुलिस को संदेह है कि उसने आत्महत्या की है।
एक अधिकारी ने मंगलवार को इन दावों को खारिज कर दिया कि दोनों के बीच संबंध थे।
उन्होंने कहा कि गंभीर रूप से झुलसी लड़की को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
अधिकारी ने बताया कि उसके घर के पास ही एक अन्य गली में एक व्यक्ति का शव फंदे से लटका हुआ पाया गया।
उन्होंने कहा कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
अधिकारी के अनुसार, लड़की ने परिवार से झगड़ा होने के बाद खुद को आग लगा ली।
उन्होंने बताया कि अपराध टीम ने दोनों जगहों का निरीक्षण कर फोरेंसिक साक्ष्य एकत्र किए हैं। इसके अलावा परिवार के सदस्यों और पड़ोसियों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं।
अधिकारी ने कहा, ‘लड़की के जलने के कारण और पुरुष की मौत की परिस्थितियों की जांच की जा रही है।”
भाषा सुमित जोहेब
जोहेब
जोहेब
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
