पटना, चार नवंबर (भाषा) वैभव सूर्यवंशी ने बिहार के लिए मेघालय के खिलाफ ड्रॉ हुए रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप मैच में 67 गेंद में 93 रन की पारी खेली।
सूर्यवंशी ने अपनी आक्रामक पारी में नौ चौके और चार छक्के मारे। बिहार ने चार विकेट पर 156 रन बनाए।
इससे पहले मेघालय ने अपनी पहली पारी सात विकेट पर 408 रन बनाकर घोषित की थी।
सूर्यवंशी ने अर्णव किशोर के रूप में शुरुआती झटके के बाद मंगल महरौर (25) के साथ दूसरे विकेट के लिए 92 रन और बिपिन सौरभ (15) के साथ तीसरे विकेट के लिए 41 रन की तेज साझेदारी की।
भाषा सुधीर
सुधीर
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
