scorecardresearch
Tuesday, 4 November, 2025
होमदेशकेरल के कन्नूर रेलवे स्टेशन पर व्यक्ति ने आरपीएफ अधिकारी पर हमला किया

केरल के कन्नूर रेलवे स्टेशन पर व्यक्ति ने आरपीएफ अधिकारी पर हमला किया

Text Size:

कन्नूर (केरल), चार नवंबर (भाषा) केरल के कन्नूर रेलवे स्टेशन पर सोमवार रात को एक व्यक्ति ने रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के एक अधिकारी पर हमला कर दिया। रेलवे पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी प्लेटफॉर्म पर महिला प्रतीक्षालय के बाहर सो रहा था।

पुलिस ने बताया कि बीती रात एक व्यक्ति ने यहाँ एक रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ अधिकारी पर हमला कर दिया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उसे मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

उन्होंने बताया कि यह घटना सोमवार रात करीब 11 बजकर 45 मिनट पर कन्नूर रेलवे स्टेशन पर हुई, जब ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ अधिकारी ने आरोपी को जगाकर कहा कि वह अपने बैग और फोन का ध्यान रखे, जो उससे थोड़ी दूर रखे थे ताकि वे चोरी न हो जाएं।

कन्नूर रेलवे पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘हालांकि, बिना किसी उकसावे के आरोपी ने ड्यूटी पर तैनात अधिकारी पर हमला कर दिया, उसकी वर्दी फाड़ दी और उसका 15,000 रुपये मूल्य का बॉडी कैमरा क्षतिग्रस्त कर दिया।’’

इसके बाद आरोपी को हिरासत में ले लिया गया और भारतीय न्याय संहिता के तहत गंभीर हथियारों या वस्तुओं से चोट पहुंचाने, गलत तरीके से रोकने और अश्लील भाषा का इस्तेमाल करने सहित विभिन्न अपराधों के लिए मामला दर्ज किया गया। आरोपी कासरगोड जिले के उप्पला में अस्थायी रेलवे क्रॉसिंग गेटकीपर के रूप में काम करता है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी पर सार्वजनिक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम के तहत भी मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

भाषा

सुरभि मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments