scorecardresearch
Friday, 7 November, 2025
होमदेशअर्थजगतस्पाइसजेट ने संजय कुमार को कार्यकारी निदेशक किया नियुक्त

स्पाइसजेट ने संजय कुमार को कार्यकारी निदेशक किया नियुक्त

Text Size:

मुंबई, चार नवंबर (भाषा) घरेलू विमान कंपनी स्पाइसजेट ने अनुभवी विमानन पेशेवर एवं इंडिगो के पूर्व मुख्य रणनीति एवं राजस्व अधिकारी संजय कुमार को तीन नवंबर से कार्यकारी निदेशक नियुक्त करने की मंगलवार को घोषणा की।

स्पाइसजेट ने कहा कि कुमार, कार्यकारी निदेशक के रूप में अपनी भूमिका में विमान कंपनी की रणनीतिक पहलों का नेतृत्व करेंगे। वह सीधे स्पाइसजेट के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अजय सिंह के अधीन काम करेंगे।

सिंह ने कहा, ‘‘ विमानन व्यवसाय की उनकी गहरी समझ और सिद्ध नेतृत्व क्षमता स्पाइसजेट के लिए एक नया मार्ग प्रशस्त करने में बहुमूल्य साबित होगी। उनकी रणनीतिक अंतर्दृष्टि और कार्यान्वयन क्षमता के साथ हमें अपनी विकास यात्रा को गति देने तथा एक अग्रणी एवं ग्राहक-केंद्रित विमान कंपनी के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत करने का पूरा विश्वास है।’’

भाषा निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments