scorecardresearch
Friday, 7 November, 2025
होमदेशअर्थजगतरेनो इंडिया की बिक्री अक्टूबर में 21 प्रतिशत बढ़ी

रेनो इंडिया की बिक्री अक्टूबर में 21 प्रतिशत बढ़ी

Text Size:

नयी दिल्ली, चार नवंबर (भाषा) वाहन विनिर्माता कंपनी रेनो इंडिया की अक्टूबर में थोक बिक्री सालाना आधार पर 21 प्रतिशत बढ़कर 4,672 इकाई हो गई।

फ्रांस की कार विनिर्माता कंपनी ने पिछले साल अक्टूबर में 3,861 इकाइयों की थोक बिक्री की थी।

रेनो इंडिया के उपाध्यक्ष (बिक्री एवं विपणन) फ्रांसिस्को हिडाल्गो ने बयान में कहा, ‘‘ अक्टूबर में बिक्री में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई। इसमें नई पेशकश ट्राइबर और किगर को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया मुख्य वजह रही।’’

उन्होंने कहा कि इन मॉडल को लेकर शहरी एवं ग्रामीण बाजारों में काफी रुचि दिखाई दी जो त्योहारों के दौरान नए उपभोक्ता विश्वास एवं जीवंत मांग को दर्शाता है।

हिडाल्गो ने कहा, ‘‘ हमें विश्वास है कि यह उत्साहजनक गति आने वाले महीनों में भी जारी रहेगी।’’

भाषा निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments