scorecardresearch
Monday, 3 November, 2025
होमदेशदिल्ली की मुख्यमंत्री ने प्रदूषण नियंत्रण उपायों की समीक्षा की

दिल्ली की मुख्यमंत्री ने प्रदूषण नियंत्रण उपायों की समीक्षा की

Text Size:

नयी दिल्ली, तीन नवंबर (भाषा) दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोमवार को अधिकारियों को चेतावनी दी कि प्रदूषण नियंत्रण प्रयासों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और ऐसे मामले में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

राजधानी में प्रदूषण की स्थिति की समीक्षा के मकसद से मुख्यमंत्री ने दिल्ली सचिवालय में सोमवार को एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई।

मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि प्रदूषण नियंत्रण सर्वोच्च प्राथमिकता है और सभी विभागों में प्रभावी उपाय लागू किए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदूषण के लिए ज़िम्मेदार औद्योगिक इकाइयों और वाहनों के ख़िलाफ कार्रवाई के लिए कई टीम गठित की गई हैं।

राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को धुंध छाई रही और वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ श्रेणी में बनी रही जबकि मंगलवार को इसके ‘गंभीर’ श्रेणी में रहने के आसार हैं।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली में शाम चार बजे समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 309 दर्ज किया गया जो प्रदूषण के लगातार बने रहने का संकेत देता है।

मुख्यमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि उनकी सरकार आगामी सर्दियों के लिए लगातार तैयारी कर रही है और अगर प्रदूषण का स्तर गंभीर हो जाता है तो सरकार कॉलोनियों और बाजारों में रात्रि ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा कर्मियों को हीटर उपलब्ध कराने पर विचार करेगी।

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि सरकार अन्य एजेंसियों के साथ समन्वय करके प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए हर संभव कदम उठा रही है और उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले दिनों में स्थिति में सुधार होगा।

भाषा यासिर वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments