scorecardresearch
Monday, 3 November, 2025
होमदेशराष्ट्रपति के दर्शन के मद्देनजर कैंची धाम मंदिर में श्रद्धालुओं का प्रवेश दोपहर 12 बजे के बाद

राष्ट्रपति के दर्शन के मद्देनजर कैंची धाम मंदिर में श्रद्धालुओं का प्रवेश दोपहर 12 बजे के बाद

Text Size:

नैनीताल, तीन नवंबर (भाषा) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मंगलवार सुबह कैंची धाम के दर्शन के लिए आएंगी जिसके मद्देनजर मंदिर प्रबंधन ने सुरक्षा कारणों से श्रद्धालुओं से दोपहर 12 बजे के बाद मंदिर आने की अपील की है।

अपने तीन दिवसीय उत्तराखंड प्रवास के दूसरे दिन राष्ट्रपति सोमवार को नैनीताल पहुंची जिसे देखते हुए कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। सुरक्षा की दृष्टि से जिले को ‘ड्रोन नो फ्लाई जोन’ घोषित किया गया है।

कैंची धाम मंदिर प्रबंधन ने बताया कि मंगलवार को राष्ट्रपति के दर्शन कार्यक्रम के कारण श्रद्धालुओं से अपील की गयी है कि वे दोपहर 12 बजे के बाद ही मंदिर आएं क्योंकि उसके बाद ही आम लोगों को दर्शन सुलभ होंगे ।

प्रबंधन ने बताया कि श्रद्धालुओं से सुरक्षाकर्मियों और प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करने तथा निर्धारित समय के बाद ही आने का आग्रह किया गया है । इसने कहा कि यह निर्णय सुरक्षा, यातायात प्रबंधन और श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए लिया गया है ।

कैंची धाम के दर्शन के लिए आने वाली मुर्मू देश की पहली राष्ट्रपति हैं । पिछले साल 30 मई को तत्कालीन उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी कैंची धाम आए थे।

भाषा सं दीप्ति नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments