नयी दिल्ली, तीन नवंबर (भाषा) लेंसकार्ट सॉल्यूशंस लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को सोमवार को शेयर बिक्री के दूसरे दिन 2.01 गुना अभिदान प्राप्त हुआ।
एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, 7,278 करोड़ रुपये के आईपीओ में 20,09,53,512 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं, जबकि प्रस्तावित शेयरों की संख्या 9,97,61,257 थी।
खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के हिस्से को 3.33 गुना अभिदान मिला, जबकि गैर-संस्थागत निवेशक श्रेणी को 1.88 गुना अभिदान मिला। पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के हिस्से को 1.64 गुना अभिदान प्राप्त हुआ।
कंपनी का आईपीओ मंगलवार को बंद होगा।
आईवियर कंपनी ने आईपीओ के लिए 382 रुपये से 402 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है। मूल्य दायरे के ऊपरी स्तर पर कंपनी का मूल्यांकन 69,700 करोड़ रुपये बैठेगा।
लेंसकार्ट के सार्वजनिक निर्गम में 2,150 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे और प्रवर्तकों एवं निवेशकों द्वारा 12.75 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाई जाएगी।
ओएफएस के तहत, प्रवर्तक – पीयूष बंसल, नेहा बंसल, अमित चौधरी और सुमीत कपाही, और निवेशक – एसवीएफ II लाइटबल्ब (केमैन) लिमिटेड, श्रोडर्स कैपिटल प्राइवेट इक्विटी एशिया मॉरीशस लिमिटेड, पीआई ऑपर्च्युनिटीज फंड-II, मैक्रिची इन्वेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड, केदारा कैपिटल फंड II एलएलपी और अल्फा वेव वेंचर्स एलपी – अपने शेयर बेचेंगे।
कंपनी ने एंकर निवेशकों को 8.13 करोड़ इक्विटी शेयरों के आवंटन को अंतिम रूप दे दिया है। शेयर 402 रुपये प्रति शेयर की दर से आवंटित किए गए, जिससे कुल 3,268 करोड़ रुपये का निवेश हुआ।
लेंसकार्ट ने आईपीओ से प्राप्त राशि का उपयोग रणनीतिक पहल के लिए करने का प्रस्ताव रखा है, जिसमें भारत में नए कंपनी-संचालित, कंपनी-स्वामित्व वाले (कोको) स्टोर स्थापित करने के लिए पूंजीगत व्यय और इन कोको स्टोर्स के लिए लीज़, किराया और लाइसेंस समझौतों के तहत भुगतान शामिल हैं।
वर्ष 2008 में स्थापित, लेंसकार्ट ने वर्ष 2010 में एक ऑनलाइन आईवियर मंच के रूप में शुरुआत की और वर्ष 2013 में नई दिल्ली में अपना पहला भौतिक स्टोर खोला।
लेंसकार्ट के शेयर 10 नवंबर को सूचीबद्ध होंगे।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
