scorecardresearch
Thursday, 6 November, 2025
होमविदेशहसीना को सत्ता से बेदखल करने के बाद से पाकिस्तान के साथ संबंधों में सुधार हुए: बांग्लादेशी राजनयिक

हसीना को सत्ता से बेदखल करने के बाद से पाकिस्तान के साथ संबंधों में सुधार हुए: बांग्लादेशी राजनयिक

Text Size:

कराची, तीन नवंबर (भाषा) बांग्लादेश के एक शीर्ष राजनयिक ने कहा है कि पिछले साल से पाकिस्तान के साथ उनके देश के संबंधों में सुधार हुआ है। उन्होंने दोनों देशों के बीच व्यापार को बढ़ावा देने के लिए कराची और चटगांव के बीच सीधे समुद्री संपर्क स्थापित करने की आवश्यकता पर जोर दिया।

रविवार को बंदरगाह शहर में एक कार्यक्रम में पाकिस्तान में बांग्लादेश के उच्चायुक्त इकबाल हुसैन खान ने कहा कि यह कोई रहस्य नहीं है कि पिछले 10-12 वर्षों से दोनों पक्षों के बीच संबंध अच्छे नहीं थे, लेकिन अब हालात बदल गए हैं।

खान ने कहा, ‘‘हर स्तर पर संबंधों में सुधार हुआ है और अब बांग्लादेशी नागरिकों को 24 घंटे में पाकिस्तान के लिए वीजा जारी कर दिया जाता है।’’

शेख हसीना की अवामी लीग सरकार के दौरान बांग्लादेश-पाकिस्तान संबंध अपने सबसे निचले स्तर पर थे, खासकर जब 1971 के मुक्ति संग्राम के दौरान पाकिस्तानी सैनिकों के सहयोगियों पर वर्ष 2010 में मुकदमा चलाया गया था।

पांच अगस्त 2024 को छात्रों के नेतृत्व में हुए हिंसक आंदोलन ने हसीना की सरकार को गिरा दिया, जिससे इस्लामाबाद के साथ संबंधों को पुनर्जीवित करने का मार्ग प्रशस्त हुआ।

खान ने कहा कि भारतीय हवाई क्षेत्र में पाकिस्तानी उड़ानों पर प्रतिबंध के कारण बांग्लादेश के यात्रियों के लिए ढाका से पाकिस्तानी शहरों के लिए सीधी उड़ानें प्राप्त करना मुश्किल है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने पाकिस्तानी अधिकारियों से बात की है ताकि कोई समाधान निकाला जा सके और दोनों देशों के बीच बिना किसी परेशानी के सीधी उड़ानें शुरू की जा सकें।’’

खान ने कहा कि सीधी उड़ानें दोनों देशों के बीच व्यापार, पर्यटन और व्यवसाय को बढ़ावा देने में मदद करेंगी।

उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि कराची और चटगांव के बीच सीधे समुद्री संपर्क से पारगमन समय कम हो सकता है और दोनों देशों के बीच व्यापार में उल्लेखनीय वृद्धि हो सकती है।

मई में चार दिन के संघर्ष के बाद से पाकिस्तान और भारत, दोनों ने वाणिज्यिक एयरलाइन सहित दोनों पक्षों की सभी उड़ानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र बंद कर दिए हैं।

भाषा संतोष रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments