भोपाल, एक नवंबर (भाषा) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शनिवार को राज्य के 70वें स्थापना दिवस के मौके पर ‘विकसित मध्यप्रदेश’ विजन डॉक्यूमेंट जारी किया। इसे उन्होंने मध्यप्रदेश को विकसित और आत्मनिर्भर बनाने का ‘खाका’ बताया।
यादव ने यहां रवींद्र भवन में ‘अभ्युदय मध्यप्रदेश’ कार्यक्रम में कहा, ‘हम स्थापना दिवस पर न केवल राज्य की उपलब्धियों का जश्न मना रहे हैं, बल्कि अगले 25 वर्षों के कार्यकाल की शुरुआत भी कर रहे हैं।’
उन्होंने कहा कि पिछले दो सालों में एक विकसित और आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की नींव रखी गई है, और राज्य ने औद्योगिक विकास, रोज़गार सृजन, निवेश प्रोत्साहन और बुनियादी ढांचा निर्माण में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं।
उन्होंने कहा कि इस गति से मध्यप्रदेश भारत के प्रमुख औद्योगिक केंद्रों में से एक बन जाएगा।
सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, यादव ने कहा कि विजन डॉक्यूमेंट लोगों की भागीदारी से तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि यह अगले दो दशकों में एक मज़बूत, आत्मनिर्भर और विकसित मध्यप्रदेश के लिए एक ‘खाका’ है।
भाषा दिमो अमित रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
