लाहौर, एक नवंबर (भाषा) पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक अभियान के दौरान 18 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पंजाब पुलिस के आतंकवाद निरोधक विभाग (सीटीडी) द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि उसने खुफिया जानकारी पर एक अभियान चलाकर प्रतिबंधित संगठनों से जुड़े 18 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से ज्यादातर तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) से संबंधित हैं।
पिछले महीने प्रांत के विभिन्न जिलों में खुफिया जानकारी पर आधारित अभियान चलाए गए।
इसमें कहा गया है, ‘सीटीडी ने एक खुफिया एजेंसी के साथ मिलकर पंजाब में आतंकवादी साजिशों को सफलतापूर्वक विफल कर दिया। आतंकवादी विभिन्न शहरों में प्रमुख इमारतों और प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने की साजिश कर रहे थे।’
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किये गये आतंकवादियों के खिलाफ संबंधित आतंकवाद रोधी कानूनों के तहत मामले दर्ज किए गए हैं।
भाषा
शुभम देवेंद्र
देवेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
