scorecardresearch
Saturday, 8 November, 2025
होमविदेशपाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में 10 सदस्यीय मंत्रिमंडल ने शपथ ली

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में 10 सदस्यीय मंत्रिमंडल ने शपथ ली

Text Size:

पेशावर, 31 अक्टूबर (भाषा) पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के नवगठित मंत्रिमंडल के दस सदस्यों ने शुक्रवार को शपथ ली, जिसके साथ प्रांत में सत्ता परिवर्तन की प्रक्रिया पूरी हो गई है।

राज्यपाल फैसल करीम कुंदी ने मुख्यमंत्री सोहेल अफरीदी द्वारा चुने गए मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

मुख्यमंत्री के साथ-साथ प्रांतीय विधानसभा के अध्यक्ष बाबर सलीम स्वाति, राष्ट्रीय और प्रांतीय विधानसभाओं के सदस्य, पार्टी नेता और अन्य लोग भी समारोह में शामिल हुए।

मंत्रिमंडल में शामिल किए गए नए मंत्रियों में मीना खान, फजल शकूर खान, फैसल तारकई, अकीबुल्लाह, शफी जान, खलीकुर रहमान, डॉ अमजद, रियाज खान, फखर जहां और ताज मुहम्मद तरंद शामिल हैं।

मुजम्मिल असलम और ताज मुहम्मद को सलाहकार नियुक्त किया गया है, जबकि शफी जान को नयी व्यवस्था में मुख्यमंत्री का विशेष सहायक नियुक्त किया गया है।

मंत्रिमंडल की घोषणा के लिए सभी मोर्चों से दबाव के बावजूद, मुख्यमंत्री अफरीदी ने पहले स्पष्ट किया था कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के संस्थापक इमरान खान के साथ बैठक के बाद नए मंत्रिमंडल की घोषणा की जाएगी।

हालांकि, जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री और पार्टी संस्थापक से मिलने के बार-बार असफल प्रयासों के बाद, खान की बहन ने नवनियुक्त मुख्यमंत्री को बताया कि प्रांतीय मंत्रिमंडल बनाने का ‘पूर्ण अधिकार’ उनके पास है।

प्रांतीय विधानसभा में विपक्षी सदस्य मंत्रिमंडल गठन में देरी को लेकर सत्तारूढ़ पार्टी की आलोचना करते रहे हैं। उनका कहना है कि सरकारी कामकाज ठप हो गया है।

भाषा तान्या नरेश पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments