दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गये दिन के सबसे अच्छे कॉर्टून
आज के चित्रित कार्टून में, साजिथ कुमार ने गृह मंत्री अमित शाह के पश्चिम बंगाल में एनआरसी पर दिए गए विवादास्पद भाषण और कोलकाता में गांधी जयंती पर एक कार्यक्रम होने के संकेत देने का मजाक उड़ाया है.
मंजुल ने गांधी की शिक्षाओं को कैसे गलत समझा जाता है इसका मजाक बनाया है.
नाला पोनप्पा ने शांति के लिए मिलने वाले नोबेल पुरस्कार पर तंज कसा है. उन्होंने शांति के लिए गांधी के योगदान को सभी नोबेल शांति पुरस्कार विजेताओं को पछाड़ने वाले के रूप में दर्शाया है.
बीबीसी के अपने कार्टून में कीर्तिश भट्ट अमेरिका में हुए हाउदी मोदी कार्यक्रम में ट्रंप द्वारा मोदी को भारत का पिता कहे जाने पर तंज कसते हुए गांधी पर सवाल करते दिखाया है कि क्या ‘राष्ट्रपिता’ का टैग पाने के लिए उन्हें भी ऐसे किसी बड़े आयोजन की मेजीबानी की आवश्यकता हुई थी.
गांधी की 150वीं जयंती पर, मीका अज़ीज़ ने उनकी विरासत को नष्ट करने के रूप में पेश किया है.
(इन कार्टून्स को अंग्रेजी में देखने के लिए यहां क्लिक करें)