नयी दिल्ली, 31 अक्टूबर (भाषा) कृषि-रसायन क्षेत्र से जुड़ी धानुका एग्रीटेक लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 20 प्रतिशत घटकर 93.96 करोड़ रुपये रह गया।
कंपनी का वित्त वर्ष 2024-25 की जुलाई-सितंबर तिमाही में शुद्ध लाभ 117.51 करोड़ रुपये रहा था।
धानुका एग्रीटेक ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि सितंबर तिमाही में उसकी कुल आय सालाना आधार पर नौ प्रतिशत घटकर 604.56 करोड़ रुपये रह गई, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 665.07 करोड़ रुपये थी।
आलोच्य अवधि में कंपनी का व्यय घटकर 478.59 करोड़ रुपये रह गया जो साल भर पहले 508.42 करोड़ रुपये था।
भाषा निहारिका प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
