नयी दिल्ली, 30 अक्टूबर (भाषा) सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र के निकाय नैसकॉम ने डिजिटल पहचान क्षेत्र में भारत की डीपटेक स्टार्टअप फर्मों के बीच नवाचार और वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए बृहस्पतिवार को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।
इस साझेदारी के तहत नैसकॉम यूआईडीएआई की ‘आधार के साथ नवाचार एवं प्रौद्योगिकी सहयोग योजना’ (एसआईटीएए) को समर्थन प्रदान करेगा।
इस योजना का उद्देश्य खुले नवाचार एवं स्वदेशी प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देना और ऐसे पहचान-केंद्रित प्रौद्योगिकी समाधान बनाना है जो आधार प्रणाली और भारत की डिजिटल सार्वजनिक सेवाओं को मजबूत करें।
नैसकाय ने बयान में कहा कि स्टार्टअप फर्मों को यूआईडीएआई के इनक्यूबेशन सैंडबॉक्स तक पहुंच मिलेगी, जिससे उन्हें नीति-संबद्ध वातावरण में अपने समाधानों को संचालित करने, प्रमुख हितधारकों के साथ दृश्यता हासिल करने और भारत के डिजिटल भविष्य के लिए वास्तविक दुनिया की चुनौतियों से निपटने के लिए एक मंच मिलेगा।
भाषा योगेश प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
