scorecardresearch
Monday, 3 November, 2025
होमदेशअर्थजगतकॉग्निजेंट भारतीय बाजार में प्रवेश की संभावनाओं पर कर रही है विचार

कॉग्निजेंट भारतीय बाजार में प्रवेश की संभावनाओं पर कर रही है विचार

Text Size:

नयी दिल्ली, 30 अक्टूबर (भाषा) अमेरिका स्थित सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी कॉग्निजेंट भारतीय बाजार में उतरने की संभावनाओं पर विचार कर रही है।

नैस्डेक सूचीबद्ध कंपनी कॉग्निजेंट के मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) जतिन दलाल ने कहा, ‘‘ कॉग्निजेंट का निदेशक मंडल एवं प्रबंधन दल नियमित रूप से शेयरधारक मूल्य बढ़ाने के अवसरों का आकलन करता है। इस उद्देश्य से, हम अपने कानूनी एवं वित्तीय सलाहकारों के साथ भारत में एक संभावित आरंभिक पेशकश पर विचार कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ इस व्यापक समीक्षा के तहत हम इस तरह की संभावित पेशकश और बाजार में सूचीबद्धता के प्रभावों का मूल्यांकन करने के लिए भारत एवं अमेरिका दोनों के विभिन्न हितधारकों के साथ बातचीत कर रहे हैं।’’

कॉग्निजेंट ने बुधवार को बताया था कि उसका शुद्ध लाभ चालू कैलेंडर वर्ष 2025 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 53 प्रतिशत घटकर 27.4 करोड़ डॉलर रहा।

भाषा निहारिका अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments