जयपुर, 29 अक्टूबर (भाषा) राजस्थान के पुष्कर में चल रहे सालाना पशु मेले में बुधवार को घोड़ों एवं ऊंटों का टीकाकरण और स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
यह टीकाकरण व स्वास्थ्य जांच अभियान मंधा स्टड्स, अश्व मित्रा व हैपीनेस फाउंडेशन ने राजस्थान पशुधन विभाग के सहयोग से संचालित किया। आयोजकों ने यहां एक बयान में बताया कि इस अभियान में बड़ी संख्या में घोड़ों-ऊँटों का टीकाकरण एवं स्वास्थ्य परीक्षण हुआ, जिससे पशुओं की रोग-रोकथाम तथा कल्याण सुनिश्चित हुआ।
अश्व विशेषज्ञ अजय विक्रम सिंह मंधा ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य घोड़ों एवं ऊँटों जैसे पारंपरिक व सांस्कृतिक महत्व वाले पशुओं के स्वास्थ्य, टीकाकरण एवं कल्याण सुनिश्चित करना था। उन्होंने कहा कि साथ ही इसके तहत पशु चिकित्सकों की निगरानी में पशुओं का टीकाकरण तथा स्वास्थ्य जांच करवाई गई।
उन्होंने कहा कि पुष्कर मेला केवल उत्सव नहीं, बल्कि राजस्थान की अश्व-संस्कृति की धरोहर है। उन्होंने कहा, ‘‘इस कल्याण अभियान के माध्यम से हम प्रत्येक घोड़े और ऊँट के स्वास्थ्य व देखभाल को सुनिश्चित करना चाहते हैं।’’
उल्लेखनीय है कि पुष्कर में यह सालाना मेला 23 अक्टूबर से शुरू हुआ और सात नवंबर तक चलेगा। मेले के लिए अब तक चार हजार से ज्यादा पशुओं का पंजीकरण हो चुका है जिनमें से ज्यादातर घोड़े और ऊंट हैं। मेले की आधिकारिक अवधि हालांकि 30 अक्टूबर से पांच नवंबर है।
भाषा पृथ्वी
अमित
अमित
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
