नई दिल्ली: भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने सउदी अरब के क्राउन प्रिंस से रियाद में मुलाकात की. यह मुलाकात लगभग दो घंटें तक चली. इस बैठक में एनएसए ने क्राउन प्रिंस को जम्मू-कश्मीर में भारत की स्थिति और उसके प्रयासों के बारे में जानकारी दी है.
सूत्रों के अनुसार खबर आ रही है कि भारतीय एनएसए ने सउदी के एनएसए से भी मुलाकात की है. इस बैठक में उनके बीच राष्ट्रीय और क्षेत्रीय सुरक्षा से जुड़े मामलों पर भी बातचीत हुई है.
NSA #AjitDoval holds detailed discussion on various issues with Saudi Arabia Crown Prince
Read More: https://t.co/hQ63qpPkkR pic.twitter.com/iAUDSaLEJk— Doordarshan News (@DDNewsLive) October 2, 2019
सूत्रों के मुताबिक सउदी क्राउन प्रिंस और अजीत डोभाल के बीच कई विषयों पर चर्चा हुई है. इस बैठक में सउदी प्रिंस को कश्मीर के मामले के बारे में भी भारत की तरफ से जानकारी दी गई है.
रियाद की तरफ से यह बयान तब आया है जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान सउदी अरब से कश्मीर मामले पर मदद मांगने जाने वाले हैं. सूत्रों के अनुसार दोनों देशों के रिश्तों के मद्देनज़र यह मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अजीत डोभाल ने पिछले 5 सालों में सउदी अरब से मजबूत रिश्ते बनाने की कोशिश की है. सउदी अरब ने भारत में 100 बिलियन डॉलर का निवेश करने का ऐलान किया है.
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले के बाद ही राज्य में पहुंच गए थे और वहां जाकर सुरक्षा व्यवस्था की देखरेख कर रहे थे.
अजीत डोभाल देश के पहले राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार हैं, जिन्हें कैबिनेट रैंक का दर्जा दिया गया है. गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में 5 अगस्त को अनुच्छेद-370 को हटाने का प्रस्ताव रखा था. जिसके बाद ही एनएसए अजीत डोभाल जम्मू-कश्मीर पहुंच गए थे. आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर राज्य को दो भागों में बांटने का फैसला किया था. जम्मू-कश्मीर को विधानसभा वाला केंद्र शासित प्रदेश बनाने का फैसला लिया गया है, वहीं लद्दाख को सिर्फ केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया है.
(समाचार एजेंसी एएनआई के इनपुट के अनुसार)